बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये चोरी, जांच में जुटी दो थानों की पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

खुशहाल नगर /महाराजगंज:   घुघली नगर के सुभाष चौक पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब अज्ञात चोरों ने एक बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े हुई इस वारदात से लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर घुघली और कोठीभार थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडिला निवासी श्रीकिशुन अपनी बहू मंजू के साथ घुघली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से डेढ़ लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे थे। रास्ते में उन्होंने सुभाष चौक स्थित एक दुकान पर रुककर बहू को लिट्टी-चना खिलाया और उसके बाद सब्जी खरीदने चले गए। घर पहुंचने पर जब बाइक की डिग्गी खोली तो रुपये गायब मिले।

घटना का पता चलते ही श्रीकिशुन अपनी बहू के साथ तत्काल सुभाष चौक पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि बैंक से रुपये निकालने के बाद सिसवा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराया और बन्नी ढाला के पास एक मेडिकल स्टोर से दवा भी खरीदी थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बैंक से ही उनका पीछा किया और मौका मिलते ही रुपये पार कर दिए।

सूचना पर घुघली और कोठीभार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी। पुलिस बैंक, पेट्रोल पंप और चौराहे के कैमरों से सुराग जुटाने में लगी हुई है।

घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *