13 में से 10 ने जीता स्वर्ण, विद्यालय बना ओवरऑल चैंपियन
महराजगंज। महंथ दिग्विजयनाथ इंडोर स्टेडियम, चौक में आयोजित जिला स्तरीय अंतरविद्यालयी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज के खिलाड़ियों का बुधवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक श्री सलीम खान एवं समस्त विद्यालय परिवार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन महराजगंज के सचिव श्री अभिषेक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जिले के इन युवा खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत और अनुशासन से खेल जगत में एक नई पहचान बनाई है।
प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 10 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 2 ने रजत और 1 खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान दिलाया।
स्वर्ण पदक विजेता , सुकन्या चौहान, सोनम चौहान, नीलू पाण्डेय, आराध्या पटेल, नीतू यादव, आस्था, अंशिका पटेल, राजनंदनी वर्मा, कृष्णा और कृष्ण चौहान।
रजत पदक विजेता ,शिवांगी चौहान, अमृता पटेल।
कांस्य पदक विजेता , मुस्कान।
खिलाड़ियों की सफलता में प्रशिक्षक श्री फ़राज़ अहमद का योगदान उल्लेखनीय रहा, जिन्होंने निरंतर मेहनत और मार्गदर्शन से खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयार किया।
विद्यालय प्रबंधक सलीम खान ने कहा कि हमारे छात्र न केवल शिक्षा में, बल्कि खेलों में भी जिले का नाम ऊँचा कर रहे हैं। विद्यालय परिवार को इन पर गर्व है।



