मेघराज क्लाउड से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड पर डेटा ट्रांसफर के चलते 8 से 11 नवम्बर तक बंद रहेगा ऑनलाइन सिस्टम
लखनऊ। प्रदेशवासियों को अब अपनी जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा। उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक यानी 8 नवम्बर से 11 नवम्बर 2025 तक जमीन की रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह ठप रहेगा।
इस संबंध में महानिरीक्षक निबंधन (IG Registration) आईएएस नेहा शर्मा ने प्रदेश के सभी सहायक महानिरीक्षकों निबंधन को पत्र भेजकर निर्देश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक, इस दौरान स्टांप एवं पंजीकरण विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर कामकाज अस्थायी रूप से बाधित रहेगा।
अधिकारियों ने बताया कि यह रोक किसी तकनीकी खामी के कारण नहीं, बल्कि तकनीकी उन्नयन की प्रक्रिया के चलते लगाई जा रही है। विभाग के ऑनलाइन लेखपत्र पंजीकरण और आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा क्योंकि पोर्टल को NIC के “मेघराज क्लाउड सर्वर” से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड (NGC) पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
इस अवधि में न तो ऑनलाइन रजिस्ट्री की जा सकेगी और न ही कोई आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकेगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह बदलाव सिस्टम की सुरक्षा, पारदर्शिता और गति बढ़ाने के लिए किया जा रहा है।
12 नवम्बर से सभी सेवाएं सामान्य रूप से शुरू हो जाएंगी। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे 8 से 11 नवम्बर के बीच रजिस्ट्री संबंधी कार्य की योजना न बनाएं और 12 नवम्बर के बाद ही आवेदन करें।

