संघ से जुड़े परिवार की पीड़िता बहु ने 10 जुलाई को प्रार्थना पत्र देकर की थी कार्रवाई की मांग
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल वार्ड संख्या 15 में तैनात एएनएम ने गर्भवती महिला के साथ दुर्व्यवहार कर टीकाकरण करने से इनकार किया था । पीड़िता अन्नपूर्णा मिश्रा ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. अनिल जायसवाल को शिकायती पत्र सौंपते हुए एएनएम नीलम सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
पीड़िता अन्नपूर्णा मिश्रा का आरोप है कि 9 जुलाई को वह अपनी बहू खुशी मिश्रा को टीका लगवाने के लिए एएनएम से कही , आरोप है कि एएनएम नीलम सिंह ने टीका लगाने से इनकार कर दिया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि “अपनी बहू की डिलिवरी भी घर पर ही करा लेना।” इस घटना से परिवार के लोग काफी आहत थे ।
इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ल ने मामले का संज्ञान लेते हुएं स्पष्टीकरण तलब किया । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी निरीक्षक अनिल जायसवाल ने पांच सदस्य टीम जिसमें डॉक्टर शालिनी सिंह , डॉक्टर दुर्गेश सिंह ,श्रीमती दिव्या सिंह, श्रीमती प्रियंका ,श्रीमती कौशल्या सिंह को जांच के लिए नामित किया है।
