हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
कानपुर/ महराजगंज!समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के एक मामले में एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट परिसर में विधायक इरफान सोलंकी अचानक से जानवर… जानवर चिल्लाने लगे। उन्होंने खुद को जानवर बताया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए।
जब उनसे ये पूछा गया कि वह ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि आप लोग ये सवाल पुलिस कमिश्नर से पूछिए कि वह मुझे जज के सामने पेश करने के बजाय पुलिस लाइन क्यों ले गए थे, एनकाउंटर करना है क्या? इरफान ने ये भी कहा कि कहीं मुझे अटैक तो नहीं पड़ रहा था। मुझे वहां ले जाने की क्या वजह थी। विधायक ने कहा कि मुझे 2 घंटे तक पुलिस लाइन में क्यों रखा गया, साथ ही कहा कि हो सकता है कि मेरी भी खबर आए कि विधायक जी को अटैक पड़ गया।
महाराजगंज जेल में बंद हैं सपा विधायक
सपा विधायक इरफान सोलंकी महाराजगंज जेल में बंद हैं, नजीर फातिमा ने जाजमऊ थाने में सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ 8 नवंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी केस में उन्हें कानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी पर ले जाया गया था। इस मामले में आज फैसला आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मामले में 6 अप्रैल को अब सुनवाई होगी। कोर्ट में इरफान सोलंकी जोर से खुद को ‘जानवर-जानवर’ कहते हुए चिल्लाए। इसके बाद वह हंसे और फिर आगे चले गए।