सीडीओ अनुराज जैन का तबादला, गुलाबचंद्र बने नए मुख्य विकास अधिकारी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज। शासन स्तर पर मंगलवार को हुए प्रशासनिक फेरबदल के तहत महराजगंज के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अनुराज जैन का तबादला कर दिया गया है। उन्हें उपाध्यक्ष, अयोध्या विकास प्राधिकरण के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं मुरादाबाद के अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गुलाबचंद्र को महराजगंज का नया मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। अनुराज जैन ने अपने कार्यकाल में जिले में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण, तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा जैसी योजनाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया।

उनकी कार्यशैली से कई योजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई। वहीं, नए सीडीओ गुलाबचंद्र के आगमन से जिले के विकास कार्यों में नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शासन के आदेश जारी होते ही जिलाधिकारी कार्यालय में तबादले की चर्चा शुरू हो गई है। प्रशासनिक हलकों में इसे महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *