महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो)! लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा ने जनपद में सक्रिय सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स/यू ट्यूबरों के साथ वार्ता कर उन्हे मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग देने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि आजकल युवा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और इन युवाओं के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म की पहुंच काफी व्यापक है। इसलिए 18-19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को आप लोग अपने प्लेटफार्म के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित करें। अगर इन युवाओं का वोटर कार्ड नहीं बना है, प्रशासन उनका वोटर कार्ड भी बनवा देगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से स्वीप एंबेसडर का प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते भी हमारा कर्तव्य है। ताकि अधिकतम मतदान सुनिश्चित कर हम भारत को एक जीवंत लोकतंत्र के रूप में स्थापित करने में अपना सहयोग दे सकें।
बैठक में एसडीएम शैलेंद्र गौतम, डिप्टी आरएमओ विवेक सिंह, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह सहित सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स और यू–ट्यूबर उपस्थित रहे।