हर्षोदय टाइम्स / अजय कुमार पाठक
कुशीनगर।छठ पर्व की तैयारियों के बीच पडरौना में शनिवार को उस वक्त मातम पसर गया, जब सफाई के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। कोतवाली क्षेत्र के रामधाम पोखरा छठ घाट पर यह हादसा उस समय हुआ, जब युवक घाट की सफाई कर रहा था और अचानक उसका पैर फिसल गया। गहरे पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान इम्तियाज़ (पुत्र मुन्ना, निवासी पडरौना) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घाट पर सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा था। इम्तियाज़ फिसलकर पानी में जा गिरा। देखते ही देखते वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, मगर जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी सांसें थम चुकी थीं।
सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।
हादसे के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासनिक लापरवाही पर नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि पर्व से पहले सुरक्षा और बचाव के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए थे। ग्रामीणों ने मांग की कि सभी छठ घाटों पर सुरक्षा घेरे, रोशनी, गोताखोर और निगरानी की ठोस व्यवस्था की जाए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
त्योहार की उमंग के बीच घटी इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। श्रद्धालुओं के बीच अब आस्था के साथ सतर्कता की चर्चा भी तेज़ हो गई है।

