हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज)। भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर देउरवा, परसा खुर्द और पचरुखिया जैसे संवेदनशील घाटों पर रविवार को एडीएम और एएसपी ने पहुंचकर छठ पर्व की तैयारियों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं। वहीं एएसपी ने पुलिस बल की तैनाती और भीड़ नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि छठ पर्व आस्था का प्रतीक है, इसे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है |

