हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली, महाराजगंज। भिटौली थाना क्षेत्र के किशुनपुर निवासी संजय जायसवाल ने घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टिकर निवासी प्रमोद मिश्रा पर 14 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है।
संजय ने बताया कि छह महीने पहले उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर प्रमोद मिश्रा को पैसे दिए। लेकिन अब तक न तो जमीन बैनामा हुई और न ही पूरी रकम लौटाई गई। आरोपी ने केवल तीन लाख रुपए वापस किए, जबकि 11 लाख रुपए अभी भी बकाया हैं।
संजय का कहना है कि बकाया रकम की मांग करने पर आरोपी गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी देता है, जिससे वह बेहद परेशान और हताश हैं।
थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि शिकायत पर आरोपी प्रमोद मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों ने चेताया कि इस तरह की ठगी ने लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है, और प्रशासन को सजग रहने की जरूरत है|

