तकनीकी दक्षता से ही युवाओं को मिलेगी सफलता :  विजयलक्ष्मी जायसवाल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

लाल बहादुर शास्त्री पीजी कालेज आनन्द नगर में टैबलेट वितरण समारोह

हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

फरेंदा /महराजगंज! आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी.जी. कॉलेज आनन्दनगर, महराजगंज में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एम.ए./एम.एस.सी. एवं शोध छात्र-छात्राओं को निःशुल्क टैबलेट का वितरण किया गया l

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आनन्द नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मुफ्त टैबलेट वितरण युवाओं के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ भावी भविष्य को तकनीक से जोड़कर उनको सशक्त बनाया जा सकता है l

महिलाओ की शिक्षा व रोजगार में भागीदारी बढ़ाने में यह योजना मददगार होगी l ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को तकनीक से जोड़ने से सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उन्हें आसानी से मिल जायेगा l

महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि टैबलेट का सही उपयोग करके छात्र अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है l मोबाइल व टैबलेट के दुरूपयोग से भटकाव और निराशा की प्राप्ति होती है l अतः छात्र इसका प्रयोग ज्ञानार्जन के लिए करें, केवल मनोरंजन के लिए नहीं l

अतिथियों का स्वागत एवं आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम पांडेय ने किया तथा मंच संचालन नोडल अधिकारी डॉक्टर वैभव मणि त्रिपाठी ने किया l

इस अवसर पर डॉ प्रवीण कुमार मिश्र, डॉ. शिव प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ सिंह परिहार, डॉ. जितेंद्र प्रसाद, डॉ चंद्र प्रकाश, उमेश तिवारी, डॉ मनोज कुमार, डॉक्टर अखिलेश, डॉ. अखिलेश मिश्र, डॉ. बाल गोविन्द मौर्य, डॉ. अजित सिंह,भागीरथी भट्ट, गणेश पाठक, डॉ. प्रीति यादव, शुभम श्रीवास्तव, डॉ. वी. के. मालवीय, आशीष सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *