अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने खाट पर सो रही महिला को रौदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत दो घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

बृजमनगंज/ महाराजगंज(हर्षोदय  टाइम्स): ! बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुलानी के टोला ओलीबक्सपुर में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने खाट पर सो रही महिला को रौंद दिया। महिला की तत्काल मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी बृजमनगंज भेजा गया।

बताते चले कि आज दोपहर लगभग 12:00 बजे ग्राम सभा महुलानी के टोला ओलीबक्सपुर निवासी कमलावती पत्नी बैरिस्टर चौहान उम्र लगभग (55) साल अपने मकान से सटे मडीला के पास खाट पर सो रही थी तथा उनके पास दो लड़कियां रोशनी पुत्री बैरिस्टर चौहान तथा शर्मिला पुत्री शिवशंकर बैठी हुई थी तभी अचानक रोड पर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चालक सहित अनियंत्रित होकर सड़क मार्ग छोड़कर 20 फुट की दूरी पर सो रही महिला के उपर से गुजर गई। महिला का सर बुरी तरह से कुचल गया मौके पर ही कमलावती की मौत हो गई तथा दोनों लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

इस घटना को देखकर आसपास के लोग हतप्रभ रह गए। ग्रामीणों ने घायल शर्मिला को इलाज के लिए सीचसी बृजमनगंज भेजा तथा ट्रैक्टर चालक को पकड़कर बृजमनगंज पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष श्याम सुंदर तिवारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना को सुनकर आसपास के गांव से सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार, फरेंदा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। बृजमनगंज पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी। समाचार लिखे जाने तक बृजमनगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक महिला के परिवार द्वारा तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान ग्राम प्रधान महेश शर्मा, भाजपा नेता जितेंद्र शर्मा, सपा नेता अमित चौबे पूर्व प्रधान रामपाल चौधरी शैलेंद्र चौधरी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *