हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावाल बाजार में आज अंक पत्र और पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें अपनी कक्षा में अच्छा अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर महाराजगंज के जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है ऐसे में पूरे मनोयोग से तैयारी करनी पड़ेगी तभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में आप अपना बहुमूल्य समय रचनात्मकता की ओर लगाएं और अपने लक्ष्य की ओर ध्यान दें। विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि विद्यालय होनहारों के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है । के इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनबंधु शुक्ला ने उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम से ही अपना स्थान हासिल किया जा सकता है और लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय उपाध्याय नवल ने सभी अतिथियों और अभिभावकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विज्ञान विभाग के प्रभारी आनंद सोनी, रवि द्विवेदी ,अवधेश कुमार, अजीत श्रीवास्तव, कन्हैया यादव, प्रवेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सरिता उपाध्याय, अंशिका द्विवेदी, शैलजा पांडेय,अनुराग दुबे आलोक उपाध्याय सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

