हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, 25 अक्टूबर। निर्मला इंटर कॉलेज, मिठौरा में शनिवार को सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण का विधिवत शुभारंभ सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ हुई।
इस अवसर पर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गांवों में ऐसे अनेक खिलाड़ी हैं, जिनकी रफ्तार भले ही मैदान में दिखती है, पर नाम अखबारों में आने का मौका कम मिलता है। यह अभियान उस कमी को पूरा करेगा।
विधायक ने कहा कि आज देश में खेलों के प्रति नई ऊर्जा दिखाई दे रही है। ओलंपिक, एशियन गेम्स और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय खिलाड़ी लगातार देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सरकार का उद्देश्य है कि इस उपलब्धि में गांवों की प्रतिभाएं भी शामिल हों।
उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्रों में आयोजित यह स्पर्धा ग्रामीण बच्चों को न केवल खेल की बारीकियां सिखाएगी, बल्कि उन्हें बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की दिशा भी दिखाएगी।
स्पर्धा में कबड्डी, वॉलीबॉल, 100 मीटर दौड़ सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं अपने हुनर का प्रदर्शन करने पहुंचे।
विधायक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और कठिन परिश्रम का पाठ पढ़ाता है। उन्होंने भरोसा जताया कि यहां से कई खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र और देश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि राम हरख गुप्ता, जिला महामंत्री ओम प्रकाश पटेल, मंडल अध्यक्ष शैलेश पांडेय, करुणेश गुप्ता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष गोविंद जायसवाल, शिक्षक बैजनाथ पटेल, अखिलेश पाठक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

