हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
सिसवा बाजार/महराजगंज- नगरपालिका सिसवा के वार्ड नं 9 सरोजिनी नगर (बरवा सालिकराम) में श्री श्री लक्ष्मी पूजा सेवा समिति द्वारा विराट दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में खजनी, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज सहित विभिन्न क्षेत्रों के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच का प्रदर्शन किया। भारी संख्या में दर्शकों ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।

नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिजेश जायसवाल ने दंगल का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि कुश्ती भारतीय संस्कृति की गौरवशाली धरोहर है, जिसे ऐसे आयोजनों के माध्यम से जीवंत रखने का प्रयास सराहनीय है।
इसके बाद स्थानीय और बाहरी पहलवानों के बीच कई रोमांचक मुकाबले हुए। छोटे-बड़े पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर दर्शकों का मन मोहा। दर्शकों ने तालियां बजाकर पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। पूर्व पहलवान कृपाशंकर तिवारी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस आयोजन में वार्ड सभासद लोकमित्र पांडेय, उपेंद्र प्रसाद, भगवंत प्रसाद सहित समिति के सदस्य और वार्ड के अन्य लोग मौजूद रहे।


