हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज। आज दिन गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे परतावल–पनियरा मार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर जरलहिया निवासी अजय साहनी (25) अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक मिनी पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अजय साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद अनियंत्रित पिकअप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पाकर श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है।
अचानक हुए इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में भी गमगीन माहौल है।
