जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया प्रथम स्थान, 13 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

महराजगंज। मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हाजी अजहर खान इंटरमीडिएट कॉलेज, उसका पनियरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विद्यालय के 13 खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में दमदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीते। गोल्ड मेडल विजेता बने सुकन्या चौहान, सोनम चौहान, नीलू पाण्डेय, आराध्या पटेल, नीतू यादव, आस्था, अंशिका पटेल, राजनंदनी वर्मा, कृष्णा और कृष्ण चौहान।
सिल्वर मेडल जीतने वालों में शिवांगी चौहान और अमृता पटेल रहीं, जबकि ब्रॉन्ज मेडल मुस्कान ने अपने नाम किया।

इस उत्कृष्ट उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने कहा कि विद्यालय भविष्य में भी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करता रहेगा।


