जिलाधिकारी द्वारा किया गया जिला पोषण समिति व जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज- 06 अगस्त 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति व जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
             
जिलाधिकारी ने आईसीडीएस के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए 2023–24 में स्वीकृत 56 आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने 2024_25 में स्वीकृत 175 आंगनबाड़ी केंद्रों को 01 माह के भीतर आरंभ करने का निर्देश दिया। कहा कि इन कार्यों को सीडीपीओ सम्बन्धित बीडीओ से समन्वय कर सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु डीपीओ को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सक्षम अभियान के तहत रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पोषण वाटिका और बाला पेंटिंग के कार्यों को अविलंब शुरू कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एफआरएस के कार्यों में अपेक्षित प्रगति न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रत्येक ब्लॉक से सर्वाधिक खराब प्रगति वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चिन्हित कर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होंने ई–कवच पर दर्ज सैम बच्चों में सिर्फ 45% प्रतिशत को दवा दिए जाने पर नाराज़गी व्यक्त करते हुए जरूरी कार्यवाही करते हुए सैम बच्चों को स्वस्थ करने का निर्देश दिया।
बैठक में बेसिक शिक्षा के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि शौचालयों की टाइलिंग, मल्टीपल हैंडवाश आदि को शत–प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त एआरपी को निर्देशित किया कि स्कूलों का विजिट सिर्फ संख्यात्मक रूप में न करें, बल्कि स्कूलों की व्यवस्था में और शिक्षण कार्यों में गुणात्मक सुधार लाएं। उन्होंने समस्त कस्तूरबा विद्यालयों में अनुरक्षण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी राखी से पूर्व कस्तूरबा विद्यालयों का निरीक्षण करें और बच्चों के साथ भोजन करें। डीबीटी में नौतनवा, निचलौल और मिठौरा की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए सुधार का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने डीटीएफ/बीटीएफ द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण शत–प्रतिशत करवाने हेतु बीएसए को निर्देशित किया।
          
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, जिला पूर्ति अधिकारी ए.पी. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *