जिले में बढ़ रहे है सर्वाइकल स्पोंडिलोसिस के मामले
हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज। जिले में युवाओं के बीच सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार,समस्याअनियमित दिनचर्या, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल का अत्यधिक उपयोग इस समस्या के प्रमुख कारण हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन कई युवा गर्दन में अकड़न, सिर, कमर और पैरों की नसों में खिंचाव जैसी शिकायतों के साथ पहुंच रहे हैं। गुरूवार को जिला अस्पताल में 767 मरीजों का उपचार हुआ, जिसमें 23 मरीज सर्वाइकल समस्याओं से पीड़ित थे। इसी तरह जनपद के अधिकांश सीएचसी पर ओपीडी के दस फीसदी मरीज उक्त समस्या से जूझ रहे है। अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास ने बताया कि ऊंचा सिरहाना रखने,लगातार लैपटॉप पर काम करने और गर्दन झुकाकर मोबाइल चलाने से मांसपेशियों में तनाव बढ़ता है, जिससे यह समस्या उत्पन्न होती है। सीएमएस डॉ. ए.के द्विवेदी ने बताया कि सर्वाइकल पीड़ित युवाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। ऐसे मरीजों को व्यायाम, फिजियोथेरेपी और दवाओं की सलाह दी जा रही है, साथ ही दिनचर्या में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। काम में थोडा फुर्सत ले, कार्य करने में कुछ समय स्वस्थ को लेकर संजीदा होने की सलाह चिकित्सक दे रहे है। वही इस रोग से ग्रसित मुबारक हुसैन ने बताया कि असीमित दर्द रहने के कारण विदेश से कार्य छोडकर घर आना पडा। चिकित्सक व्यायाम की सलाह दे रहे हैं।


 
	 
						 
						