हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
पनियरा /महराजगंज । दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर विकासखंड पनियरा के ग्राम पंचायत बिशुनपुरा में श्री श्री लक्ष्मी पूजा बाल समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य लक्ष्मी पूजा और रामलीला महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम 16 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 22 अक्टूबर तक चलेगा।
कार्यक्रम में मशहूर चौक बाजार रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का मनमोहक मंचन किया जा रहा है, जिसमें भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों का जीवंत चित्रण दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों काशीनाथ पाण्डेय, सूर्य नारायण पाण्डेय, अंगद प्रजापति, गुलाब वर्मा और उमेश विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
आयोजन की सफलता में सुशील वर्मा, राम अचल गौड़, आकाश गौड़, विपिन चौरसिया, सागर चौरसिया, मनीष, महेश वर्मा, बहाउ वर्मा, दिलशाद इज़हार, हिसामुद्दीन, बैजू वर्मा, गिरजेश वर्मा, नित्यानंद पाण्डेय और अमित वर्मा सहित समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
पूरे गांव में दीपों की जगमगाहट और भक्ति रस से सराबोर माहौल ने दीपावली के इस पर्व को और भी विशेष बना दिया है।