हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। नगर पंचायत परतावल में आगामी छठ पर्व को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। शुक्रवार को चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही ने नगर के विभिन्न वार्डों में बने छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दल ने वार्ड नंबर 11 स्वतंत्रता सेनानी नगर, वार्ड नंबर 12 भगत सिंह नगर, वार्ड नंबर 07 अहिल्याबाई नगर और वार्ड नंबर 05 रानीलक्ष्मीबाई नगर स्थित घाटों पर साफ-सफाई, जल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों की बारीकी से समीक्षा की।
चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ समय से पूरी कर ली जाएँ।
इस दौरान कार्यालय लिपिक निसार खान, कंप्यूटर ऑपरेटर शिवम द्विवेदी, राजकुमार पाल, सर्वेश सिंह, सफाई नायक प्रभारी आनंद गुप्ता, देवराज सिंह, कन्हैया लाल साहनी, धीरज पासवान, दिलीप चौधरी, दीपक मद्धेशिया, दीपक रावत एवं अंबुज शुक्ला समेत अन्य कर्मचारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
