सांसद खेल स्पर्धा 2025 में जी.डी. नेशनल स्कूल के बच्चों का जलवा, जीते कई खिताब

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

परतावल /महराजगंज । परतावल विकासखंड के ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा स्थित महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में आयोजित सांसद ग्रामीण खेल स्पर्धा 2025 में जी.डी. नेशनल स्कूल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में विजय हासिल की।

कबड्डी महिला वर्ग में विद्यालय की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं लेमन रेस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों में जी.डी. नेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। छात्रा आंचल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

कार्यक्रम में पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, परतावल नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि , ब्लॉक प्रमुख सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों पनियरा विधायक द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र और शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक चंदन गुप्ता, अकादमिक निदेशक ए.के. सर, प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और बच्चों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *