07 नवंबर से लागू होंगे नए समय, सुबह 9:30 बजे से होगा प्रवेश
गोरखपुर। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान (गोरखपुर जू) के समय में शीतकाल को देखते हुए बदलाव किया गया है। अब 7 नवंबर (शुक्रवार) से जू में दर्शकों के प्रवेश और टिकट काउंटर के समय में आंशिक परिवर्तन लागू होगा।
प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ. बी.सी. ब्रह्मा के अनुसार, अब जू दर्शकों के लिए सुबह 9:30 बजे से खोला जाएगा। वहीं, अंतिम प्रवेश टिकट शाम 4:30 बजे तक ही जारी किया जाएगा। टिकट काउंटर और मुख्य द्वार शाम 5:00 बजे तक बंद हो जाएंगे।
पूर्व निर्धारित समयानुसार जू सुबह 9:00 बजे खुलता था और अंतिम टिकट शाम 5:00 बजे तक जारी की जाती थी। दिन छोटे होने और तापमान में गिरावट को देखते हुए यह परिवर्तन किया गया है।
जू प्रशासन ने दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे नए समय के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि भ्रमण में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

