छठी की छात्रा ने दिखाई बहादुरी, अपहरण का प्रयास नाकाम, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सड़क पर रोककर चॉकलेट और रुपये का लालच देकर फुसलाने की करता था कोशिश, बुधवार को जबरन ले जाने का किया प्रयास ,छात्रा की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से बची वारदात

महराजगंज। शहर में स्कूल जा रही कक्षा छह की छात्रा के अपहरण का प्रयास उस समय विफल हो गया जब बच्ची ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद को आरोपी के चंगुल से बचा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली छात्रा रोज की तरह बुधवार की सुबह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान निचलौल थाना क्षेत्र के हरदी गांव निवासी गुरु प्रसाद नामक व्यक्ति ने उसे रास्ते में रोक लिया और मोटरसाइकिल पर बैठाकर बहलाने-फुसलाने का प्रयास किया। छात्रा ने तत्काल मौके से भागकर घर पहुंच अपनी मां को घटना की जानकारी दी।

परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपित कई दिनों से छात्रा को चॉकलेट और रुपये का लालच देकर फुसलाने की कोशिश कर रहा था।

सदर कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *