रास्ते के पानी को लेकर भिड़े दो पक्ष, सिर पर चोट लगने से बुजुर्ग की मौत

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

बिसोखोर गांव में फैला तनाव, पुलिस ने तीन आरोपितों पर गैर इरादतन हत्या में की कार्रवाई

हर्षोदय टाइम्स संवाददाता अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार /महराजगंज। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बिसोखोर में गुरुवार शाम रास्ते में नाली का पानी बहाने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट में बदल गया। लाठी-डंडे से हुई इस झड़प में नरसिंह चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोठीभार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पिता और दो पुत्रों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से रास्ते में नाली का पानी बहाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, जो गुरुवार को खूनी झगड़े में तब्दील हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *