इस विस्फोट में मकान का कुछ हिस्सा ध्वस्त

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी विशुनपुर के बेलहिया टोला में खाना बनाने के दौरान तेज धमाका के साथ गैस सिलेंडर फट गया। इस धमाके के साथ आग ने अपना विकराल रूप लिया। जिससे घर में मौजूद परिवार के चार सदस्य झुलस गए। धमाका इतना विकराल था कि मकान का छत उड़ गया।
जानकारी के अनुसार आज दिन बुधवार सुबह लगभग दस बजे घर की महिला बादामी (38 वर्ष) खाना बना रही थी तभी अचानक गैस के रेगुलेटर में आग पकड़ लिया। उसके बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । जिससे घर रखे सभी समान जल कर राख हो गए।
वही इस घटना में बादामी की दो पुत्री अन्नू (15 वर्ष) व तन्नू (13वर्ष) तथा बेटा विट्टू (11वर्ष) झुलस गए। जिसे ग्रामीणों के मदद से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया गया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है।
