बेकरी और मेडिकल स्टोर जलकर खाक, लाखों का नुकसान
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मंगलपुर चौराहे पर दो दुकानों में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आग बुझाने के दौरान एक युवक झुलस गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे पहले बेकरी की दुकान में आग लगी, जिसके बाद पास ही स्थित कृतिका हेल्थ केयर मेडिकल स्टोर भी लपटों की चपेट में आ गया। देखते ही देखते मेडिकल स्टोर में रखी दवाइयां, पंखे और अन्य सामान जलकर राख हो गए। अनुमान है कि करीब एक लाख रुपए की दवाइयां आग की भेंट चढ़ गईं।

बेकरी की दुकान रवि जायसवाल निवासी सुमेरगढ़ थाना श्यामदेउरवा की है। बताया गया कि बीते 14 अक्टूबर को वे दुकान में ही सोए थे। अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसको बुझाने के प्रयास में रवि झुलस गए। वहीं मेडिकल स्टोर के संचालक कौशलेश सिंह, निवासी जैनपुर थाना गुलरिया, जनपद गोरखपुर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे।
आग लगने की खबर पाते ही स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर पहुँची 112 पुलिस टीम ने स्थिति पर काबू पाया और घटना की जांच में जुट गई।
