खेल प्रतियोगिता में बच्चों का जोश देख मैदान में गूंजी तालियां

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में दिखा बासपार नूतन के बच्चों का शानदार प्रदर्शन

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली (महराजगंज): विकास खंड घुघली अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बासपार नूतन में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता में बच्चों का जोश देखने लायक था। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान शेषमणि गौतम ने फीता काटकर किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं से किया गया।

प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय गंगराई, लक्ष्मीपुर खास, बासपार नूतन समेत न्याय पंचायत क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गुप्ता ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करती हैं।

कार्यक्रम में विनोद कुमार (ग्राम प्रधान लक्ष्मीपुर देउरवा), राम गोपाल, सचिन कुमार, धर्मेन्द्र पाल, शशि कुमार वर्मा, तसौवर हुसैन, रमेश यादव, विवेक वर्मा, मनीषा, मनोज पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।

बच्चों ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां जीतीं। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *