एक पेड़ सौ पुत्र समान : परतावल ब्लॉक प्रमुख आनन्द शंकर वर्मा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय

भिटौली/महराजगंज:विकास खंड परतावल के धर्मपुर के शमशान घाट पर आज ब्लाक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने आम, अमरुद, लिपटस, पीपल, बेल आदि के दो दर्जन से अधिक पौधे लगाए।

पौधेरोपण के बाद उन्होंने कहा की पेड़ पौधे धरती के श्रृंगार है। इनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पेड़ पौधे ही धरती पर हरियाली लाते है तथा मौसम को अनुकूल बनाते हैं। जितना संभव हो सके पेड़ पौधों के दोहन से बचना चाहिए क्योंकि पेड़ पौधे ही प्रकृति का संतुलन बनाने मे पूरा सहयोग करते हैं। प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल ने भी पौधरोपण कर धरती को हरा भरा रखने का सन्देश दिया।


इसी क्रम मे ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने प्रधान प्रतिनिधि सुग्रीव प्रसाद जायसवाल एवं अपने समर्थको संग प्रधानमंत्री के मन की बात को ग्राम प्रधान धर्मपुर राजननंदिनी जायसवाल के घर टी वी पर सुना एवं लोगो को इससे लाभ उठाने के लिए कहा। इस अवसर पर विनोद तिवारी, रामानंद चौधरी, मोहरम अली, छेदी चौधरी, नंदकिशोर, भीम बारी, कैलाश मद्धेशिया, बशिष्ट जायसवाल,अंगद बारी, आजाद जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *