इंपीरियल इंटरमीडिएट कॉलेज बभनौली में अभिभावक शिक्षक सम्मेलन PTM का भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

ग्रामीण अंचल के अभिभावकों की भारी उपस्थिति ने शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता का संदेश दिया

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज : सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत बभनौली में स्थित
इंपीरियल इंटरमीडिएट कॉलेज में दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को अभिभावक शिक्षक सम्मेलन (PTM) का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के अभिभावकों की बड़ी संख्या ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक सफलता दिलाई।

सम्मेलन के दौरान अभिभावकों ने अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति का जायजा लिया और शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इन सुझावों को गंभीरता से लागू किया जाएगा।

विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के सहयोग और सक्रिय सहभागिता की सराहना की और कहा कि यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि जब शिक्षक और अभिभावक मिलकर प्रयास करते हैं तो बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है।

मुख्य बिंदु:

ग्रामीण अंचल के अभिभावकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति

बच्चों की शैक्षिक प्रगति पर विस्तृत चर्चा

शिक्षण प्रक्रिया को सुधारने हेतु अभिभावकों के सुझाव

विद्यालय प्रशासन ने सुझावों पर अमल करने का किया आश्वासन

यह सम्मेलन शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता और अभिभावक-शिक्षक सहयोग का बेहतरीन उदाहरण साबित हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *