सड़क से हटवाया अवैध अतिक्रमण, इंस्पेक्टर शशिभूषण राय ने दी कड़ी चेतावनी
गोरखपुर (हर्षोदय टाइम्स)। धनतेरस और दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए गोरखनाथ पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी राज करन नैय्यर के निर्देशन में थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने पुलिस बल के साथ शनिवार को गोरखनाथ रोड, ओवरब्रिज, लेबर चौराहा, नथमलपुर सहित कई इलाकों में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
त्योहारों पर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटवाया गया। अभियान के दौरान ठेला, खोमचा और सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
थाना प्रभारी ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा किसी भी समस्या पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की। लगातार मैदान में सक्रिय गोरखनाथ पुलिस की मुहिम से आमजन में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।


