हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

रतन पाण्डेय

परतावल/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स):  परतावल नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर09 स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस । कक्षा 12 की छात्रा प्रज्ञा पाण्डेय के द्वारा कविता के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी गई ।

आज के दिन 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था, इसी के उपलक्ष्य में हिंदी दिवस मनाया जाता है । हिंदी दिवस का उद्देश्य देश में भाषाई एकता को बढ़ावा देना है, ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों में हिंदी के माध्यम से संवाद स्थापित हो सके । इस दिन हिंदी भाषा के विकास, संरक्षण और प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, हिंदी दिवस भारत की सांस्कृतिक और भाषाई धरोहर का सम्मान करने का एक अवसर है। यह दिवस भारतीय नागरिकों को हिंदी भाषा की महत्ता और उसके गौरव की याद दिलाता है।


हिंदी साहित्य और हिंदी के प्रचार में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को इस अवसर पर विभिन्न पुरस्कारों और सम्मानों से नवाजा जाता है।इन विशेषताओं के चलते हिंदी दिवस हिंदी भाषा और उसकी समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस बन गया है ।


इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती जया पाण्डेय, प्रबन्धक बसन्त कुमार पाण्डेय, उप प्रधानाचार्य बालमुकुंद मिश्र, तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *