अगया गांव में एंटी रोमियो टीम ने चौपाल लगाकर दिया आत्मनिर्भरता का संदेश
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली (महराजगंज)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत थाना भिटौली क्षेत्र के ग्राम अगया में मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में टीम ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से जुड़ी जानकारियाँ दीं। साथ ही साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए गए।
कार्यक्रम के दौरान टीम ने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 102, 108, 1098 एवं 1930 की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति या उत्पीड़न की स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें।
इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला समृद्धि योजना और स्वयं सहायता समूह जैसी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को इनसे जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। टीम ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है और समाज के हर वर्ग को इसमें सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने मिशन शक्ति टीम का आभार जताते हुए इस तरह के जनजागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की मांग की।