उमेश चन्द्र त्रिपाठी
नौतनवां महराजगंज! आज नौतनवा ब्लॉक परिसर में स्थित मनरेगा पार्क में आज विश्व योगा दिवस के अवसर पर योग दिवस मनाया गया।
इसके उपलक्ष में आज नौतनवां ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया और खंड विकास अधिकारी नौतनवां डॉक्टर चंद्रशेखर कुशवाहा ने 21 जून को प्रत्येक ग्राम सभा में अमृत सरोवर, मनरेगा पार्क,पंचायत भवन और खेल मैदान पर योग दिवस मनाया गया। इसी के तहत आज ब्लॉक परिसर में स्थित मनरेगा पार्क में योग दिवस का शुभारंभ किया गया
इस कार्यक्रम में राम रतन यादव,पिंटू सिंह,हीरालाल, अजय सहानी, बच्चू लाल चौरसिया, बेचन सिंह,प्रदीप दुबे,बालक दास,योगेश मद्धेशिया,अवधेश यादव,अशोक पासवान, शशिकांत,,रवि कुमार, राज कुमार पटेल, दुर्विजय, रिंकू मद्धेशिया, हरि,बैजनाथ, डा जितेन्द्र चौधरी,अशोक,राम संत और सुरेश सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।


