देवर को सऊदी भेजने के नाम पर महिला से की ठगी, धमकी देकर बना रहा दबाव
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
भिटौली/महराजगंज। विदेश भेजने के नाम पर ठगी का एक मामला भिटौली थाना क्षेत्र में सामने आया है। बलुआ गांव निवासी रुकसाना ने बरियारपुर निवासी एजेंट मोहम्मद कैफ पर एक लाख पच्चीस हजार रुपये हड़पने, फर्जी वीजा-टिकट देने और पासपोर्ट जब्त करने का आरोप लगाया है।
रुकसाना का कहना है कि उसने अपने देवर नजरुल्लाह को सऊदी अरब भेजने के लिए एजेंट के बैंक खाते में पचहत्तर हजार रुपये ट्रांसफर किए, जबकि शेष राशि एजेंट की मां सजरुन निशा को उसके घर पर नगद दी। आरोप है कि एजेंट ने परतावल स्थित अपने कार्यालय पर बुलाकर पासपोर्ट जमा कराया और बाद में फर्जी वीजा व टिकट थमा दिया।
महिला के मुताबिक जब उन्हें ठगी का पता चला तो एजेंट ने पैसे लौटाने से इंकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।


 
	 
						 
						