परतावल सीएचसी बना भरोसे का केंद्र : सैकड़ों मरीजों ने पाया आयुष्मान भारत योजना से जीवन का नया सहारा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

गरीबों के इलाज के लिए सीएचसी परतावल बना मुफीद जगह, सुरक्षित प्रसव से 24 घरों में गूंजी किलकारियां

जरूरी दवाएं निःशुल्क, बाहर की जांच भी अस्पताल प्रशासन कराता है अपने खर्च पर

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हो रही है। परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अप्रैल 2025 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच कुल 315 गंभीर मरीजों का उपचार इसी योजना के तहत किया गया। खास बात यह रही कि 24 गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव ऑपरेशन के माध्यम से कराया गया, जिससे कई घरों में खुशियों ने दस्तक दी।

सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि किसी भी जरूरतमंद मरीज को इलाज के अभाव में भटकना न पड़े, इसके लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तत्परता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज के इलाज में आवश्यक दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती, तो उसे बाहर से खरीदकर निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है।

प्रसव के बाद महिलाओं को अस्पताल की ओर से पेट बेल्ट और पोषण संबंधी दवाएं भी दी जा रही हैं। वहीं, अल्ट्रासाउंड या अन्य जांच सेवाएं अगर केंद्र पर उपलब्ध नहीं होतीं, तो उन्हें भी बाहरी संस्थान से निशुल्क कराकर मरीजों को राहत दी जाती है।

डॉ. जायसवाल का कहना है कि “हमारा लक्ष्य है कि आयुष्मान कार्ड धारक गरीब मरीजों को बड़े अस्पताल जैसा इलाज गांव के स्तर पर ही उपलब्ध हो। यही इस योजना की असली सफलता है।”

स्वास्थ्य केंद्र की इस पहल से न सिर्फ मरीजों में भरोसा बढ़ा है, बल्कि आयुष्मान भारत योजना की पहुंच भी अब ग्रामीण स्तर तक गहराई से महसूस की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *