श्रीराम मंदिर में करेंगे ध्वजारोहण के साथ निर्माण पूर्ण होने की होगी घोषणा
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
अयोध्या। भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या 25 नवंबर को ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन श्रीराम मंदिर परिसर में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मंदिर प्रांगण में 21 फीट ऊंचे ध्वज का पूजन कर ध्वजारोहण करेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण होने की औपचारिक घोषणा भी की जाएगी। आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्च स्तरीय बैठकें जारी हैं, वहीं अयोध्या नगरी को दीपोत्सव की भांति सजाया जा रहा है।
यह कार्यक्रम आगामी प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।

