टेढ़ीघाट गंगापुर में भीषण आग: समाजसेवी भाइयों ने की पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद,ग्रामीणों में बढ़ा भरोसा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स /सुनील प्रजापति

महराजगंज। नौतनवां तहसील क्षेत्र के टेढ़ीघाट गंगापुर गांव में शुक्रवार रात पशुशाला में लगी भीषण आग ने एक परिवार को गहरा सदमा दे दिया। अचानक लगी आग में एक गाय और उसका बछड़ा जलकर मौत के शिकार हो गए,जबकि एक अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद गांव में अफरा–तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलते ही अड्डा बाजार क्षेत्र के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधि रंजन त्रिपाठी और पंकज त्रिपाठी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। दोनों ने न केवल घटना स्थल का निरीक्षण किया,बल्कि पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। साथ ही प्रशासन से बात कर सरकारी राहत जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसी दौरान टेढ़ीघाट निवासी राजेश यादव से जुड़ी दर्दनाक घटना पर भी दोनों जनप्रतिनिधियों ने परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

उनकी यह मानवीय संवेदनशीलता और त्वरित सहायता न सिर्फ पीड़ित परिवार के लिए संबल बनी,बल्कि ग्रामीणों के बीच भरोसे और उम्मीद को भी मजबूती प्रदान की। वहीं,सियासी गलियारों में भी दोनों भाइयों की इस पहल की चर्चा तेज हो गई है,जिसे समाज सेवा की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *