तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मासूम की मौत, मां-भतीजा गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

परतावल–पनियरा मार्ग पर महदेवा चौराहे के पास हुआ दर्दनाक हादसा, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जिले के परतावल- पनियरा मार्ग पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई, जबकि बच्चों के मां और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा महदेवा चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के मुताबिक, पनियरा थाना क्षेत्र के भरमपुर गांव निवासी अकरम (18) अपनी चाची कमरजहां (30) और चार वर्षीय शमद के साथ बाइक से परतावल से घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वे इलाज कराने परतावल आए थे। जैसे ही वे महदेवा चौराहे के आगे बढ़े, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छोटे शमद को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल कमरजहां और अकरम को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी रामानुज यादव ने बताया कि दुर्घटना में शामिल पिकअप को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *