डीएम संतोष शर्मा बोले – पीसीएस परीक्षा में न हो कोई लापरवाही, हर स्तर पर बरती जाए सतर्कता

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के साथ हुई बैठक

14 केंद्रों पर 6144 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, दो पालियों में होगी परीक्षा प्रक्रिया

परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के सख्त निर्देश

बस स्टैंड पर नगर पालिका कर्मचारी देंगे परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन

एसपी सोमेन्द्र मीणा ने कहा – गाइडलाइन से हटकर कोई कार्य न हो, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 6 अक्टूबर 2025। आगामी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारंभिक) परीक्षा 2025 को सुचारु, शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य/प्रबंधक शामिल हुए।

डीएम शर्मा ने कहा कि यह परीक्षा प्रदेश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित परीक्षा है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर साफ-सफाई, रोशनी, खिड़की-दरवाजों की सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था पूर्ण रूप से सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होंने कहा कि छोटी सी चूक भी बड़ी गलती बन सकती है, इसलिए सभी अधिकारी और प्रधानाचार्य सतर्कता बरतें।

डीएम ने एआरएम को निर्देशित किया कि बसों का संचालन सही ढंग से हो, ताकि परीक्षार्थियों को केंद्र तक पहुंचने में कोई कठिनाई न हो। नगर पालिका के कर्मचारी बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों को मार्गदर्शन देंगे।

पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने कहा कि आयोग की गाइडलाइन से हटकर कोई भी कार्य न किया जाए। परीक्षा केंद्रों के भीतर केवल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को ही मोबाइल की अनुमति होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेपर लाने और ले जाने की जिम्मेदारी स्टैटिक मजिस्ट्रेट व उनके सहायक की होगी, और किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में पीसीएस परीक्षा हेतु 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 6144 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी — प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे तक। परीक्षार्थियों को एक घंटे पूर्व केंद्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशांत कुमार, लोक सेवा आयोग पर्यवेक्षक संतोष मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, डीआईओएस, सभी एसडीएम/तहसीलदार, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं प्रधानाचार्यगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *