“गुपचुप तरीके से हो गई पंचायत सहायक की भर्ती ! ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप”

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पंचायत सहायक चयन में धाधली को लेकर ग्रामीणों ने किया हंगामा, पुनः चयन की उठी मांग

हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय

महराजगंज। विकास खण्ड घुघली के ग्राम सभा बाँसपार मिश्र में पंचायत सहायक चयन को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने चयन प्रक्रिया को धांधलीपूर्ण बताते हुए खण्ड विकास अधिकारी को लिखित शिकायत सौंपी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि 18 अगस्त 2025 को पंचायत सहायक चयन हेतु बैठक गोपनीय ढंग से, बिना किसी प्रचार-प्रसार व सूचना के प्रवायत भवन में आयोजित की गई। पंचायत नियमावली के अनुसार ग्राम सभा की बैठक ग्राम प्रधान की उपस्थिति में होना आवश्यक है, लेकिन इस बैठक में प्रधान की अनुपस्थिति में पंचायत सचिव ने प्रक्रिया पूरी कर ली।

शिकायतकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया है कि बेरोजगारी के दौर में केवल 3 आवेदन ही आए, जो इस बात का प्रमाण है कि आवेदन गुपचुप तरीके से लिये गए। इनमें से एक आवेदन पंचायत पदाधिकारी से रक्त संबंध होने के कारण खारिज कर दिया गया, और शेष दो में से ही चयन की औपचारिकता पूरी कर ली गई।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस चयन प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर, नये सिरे से पारदर्शी तरीके से आवेदन आमंत्रित किए जाएं। इस विरोध में पूर्व ग्राम प्रधान रामदरस पासवान, वीरेंद्र मिश्र, जय नारायण यादव, राजेंद्र सिंह, सुदामा पासवान, नवीन प्रताप सिंह, अरुण कुमार तिवारी, साहिद अली, राम नवल सिंह, रामनारायन शर्मा, प्रवीन प्रजापति सहित कई लोग शामिल रहे।

ग्रामीणों का साफ कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *