झाड़-फूंक कराने गईं दो महिलाओं की तालाब में डूबने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

  • कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कुईंचवर गांव का मामला

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

कुशीनगर : झाड़-फूंक कराने गईं दो महिलाओं की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। घटना तब हुई जब अंध विश्वास में नाचते गाते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ा और गहरे पानी में गिर पड़ीं।यह देखकर झाड़ फूंक करने वाला और आईं अन्य महिलाएं भाग खड़ी हुई।

कप्तानगंज थाना के कुईचवर दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार की शाम चार बजे हुई यह घटना के बाद तालाब के समीप भीड़ जुट गई। गांव के युवाओं ने दोनों को बाहर निकाला।सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

कुईचवर दुर्गा मंदिर के समीप एक युवक महिला संग तालाब के किनारे झाड़ फूंक करता है। बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थाना के ही गांव सोना पाकड़ उर्फ ठाकुरबारी की रहने वालीं 46 वर्षीय कुसमावती प्रसाद व 45 वर्षीय रीता देवी इनके पास झाड़ फूंक कराने पहुंची थीं।

सोखइति कार्य करने वाले व्यक्ति ने प्रेत की साया महिलाओं पर होने की बात कहकर तंत्र मंत्र करने लगा। इस दौरान दोनों महिलाएं नाचने गाने लगीं। नाचते गाते तालाब की ओर बढ़ीं तो गहरे पानी में जा गिरीं।

चीख पुकार सुनकर मंदिर गए लोग व अगल बगल गांव के ग्रामीण भी जुट गए। तैराकी जानने वाले कुछ साहसी युवकों ने दोनों महिलाओं को तालाब से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *