हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
निचलौल/महराजगंज- जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के करमहियां गांव में संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण खेत में देखकर सनसनी फैल गई। जब ग्रामीणों ने खेत में एक संदिग्ध इलेक्ट्रिक उपकरण देखा तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची। हालात की गंभीरता को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल (SSB) और डॉग स्क्वायड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। सुरक्षा बलों ने खेत को चारों तरफ से घेर लिया और इलाके को सील करते हुए जांच शुरू कर दी है। डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम संदिग्ध उपकरण की जांच में जुटी हुई है।
प्रथम दृष्टया उपकरण में वायरिंग और इलेक्ट्रिक सर्किट दिखाई दे रहा है, जिससे इसके विस्फोटक या निगरानी डिवाइस होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
