गौशालाओं से लेकर विकास परियोजनाओं तक अब होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज 30 सितंबर 2025। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना के साथ इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) का उद्घाटन किया।
इस अत्याधुनिक तकनीकी प्रणाली के माध्यम से अब जनपद की सभी गौशालाओं, विकास परियोजनाओं तथा विभिन्न विभागीय योजनाओं की रियल टाइम लाइव मॉनिटरिंग एक ही प्लेटफॉर्म से की जाएगी।
प्रथम चरण में जनपद की समस्त गौशालाओं और 5 करोड़ से ऊपर की निर्माण परियोजनाओं को इस सेंटर से जोड़ा जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब गौशालाओं में पशुओं की स्थिति, चारे-पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई जैसी व्यवस्थाओं की सतत निगरानी हो सकेगी।
भविष्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, जलापूर्ति और सफाई जैसी योजनाओं को भी इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इससे योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित होगी।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी 5 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं को अनिवार्य रूप से आईसीसीसी से जोड़ें ताकि उनकी लाइव मॉनिटरिंग हो सके। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली सुशासन और विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपजिलाधिकारी श्री नन्द प्रकाश मौर्या, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

