तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, पुलिस ने पहुंचाकर अस्पताल में कराया इलाज
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत परतावल-चौमुखा मार्ग पर मेहबार की तरफ जाने वाले रास्ते की पुलिया एक बार फिर हादसे का सबब बन गई। मंगलवार को धर्मौली निवासी 19 वर्षीय आकाश यादव पुत्र जोखु यादव बाइक से गुजर रहा था कि अचानक उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया के गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही परतावल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजवाया। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

