निर्माण कार्यों में फर्जी भुगतान और योजनाओं में अनियमितताओं के चलते कार्रवाई की सिफारिश
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/ महाराजगंज। विकासखंड परतावल के ग्राम सभा छपिया के ग्राम पंचायत अधिकारी आशीष सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वित्तीय गड़बड़ियों और अनुशासनहीनता के गंभीर आरोपों की पुष्टि जांच में हुई है। खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में पाया गया कि पंचायत अधिकारी ने टीडीएस और जीएसटी की करीब 12 लाख रुपये की राशि निर्धारित खातों में जमा नहीं कराई।
जांच में यह भी सामने आया कि कई निर्माण कार्यों में वास्तविक कार्य से कहीं अधिक भुगतान किया गया। उदाहरण स्वरूप, अब्दुल गनी के घर से सामुदायिक शौचालय तक बनी सड़क पर 27 हजार रुपये से अधिक का अतिरिक्त भुगतान दर्शाया गया। इसी तरह कब्रिस्तान तक बनी सड़क पर 31 लाख का भुगतान दिखाया गया लेकिन करीब 96 हजार रुपये का टीडीएस जमा नहीं हुआ।
चुनावी खर्च में भी गड़बड़ी सामने आई। टेंट-कुर्सी का भुगतान फर्जी वाउचर से किया गया। वहीं हैंडपंप रिपेयरिंग में दो लाख और सफाई मजदूरी में 60 हजार की हेराफेरी मिली।
सबसे गंभीर मामला मुख्यमंत्री आवास योजना से जुड़ा है। लाभार्थी साजरा खातून से पहली किस्त की धनराशि सचिव और प्रधान ने ले ली, लेकिन बिना आवंटन और बिना निर्माण के ही दूसरी किस्त 70 हजार रुपये जारी कर दी गई।
जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि निरीक्षण के दौरान आशीष सिंह ने अभिलेख छुपाने, ऊंची आवाज में बहस करने और जांच में बाधा डालने की कोशिश की। इन सभी बिंदुओं के आधार पर उनके निलंबन की संस्तुति की गई है।

