हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सिसवा बाजार/महराजगंज- नरकटियागंज-गोरखपुर रेल प्रखंड के बीच स्थित नगरपालिका सिसवा क्षेत्र के भुजौली में बुधवार की रात 40 वर्षीय व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। वार्ड नम्बर 18 लक्ष्मीबाई नगर के प्रमोद यादव के रूप में उसकी पहचान हुई। कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है।
बुधवार की रात लगभग 8 बजे नगरपालिका सिसवा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 18 लक्ष्मीबाई नगर निवासी प्रमोद यादव पुत्र रामकिशोर यादव जब भोजन करने जा रहे थे तभी उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। घर के लोगों को बिना कुछ बताए और बिना भोजन किए वे चले गए। कुछ देर बाद जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तभी सूचना मिली की भुजौली ढाले के पास रेलवे ट्रैक पर प्रमोद यादव का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का पुत्र अजीत यादव का कहना है कि उसके पिता की हत्या कर दिखाने के लिए आत्महत्या का शाजिश कर उनके शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पुत्री नेहा की आज विदाई एवं उनके भाई के पुत्री का गौना 7 मार्च को होना निश्चित था। मृतक प्रमोद यादव का शव रेलवे लाइन पर मिलने के बाद मृतक के परिजन एवं ग्रामीणों ने हत्या किए जाने की बात करते हुए सिसवा-घुघुली मुख्य मार्ग पर शव को रख कर सीबीआई जांच कराकर इस घटना पर से पर्दा हटाने की मांग किया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोठीभार थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने निष्पक्ष जांच कर घटना का खुलासा किए जाने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया। इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों द्वारा किया गया सड़क जाम की समस्या समाप्त हुआ।
