श्यामदेउरवा में शराब के दुकानों पर आबकारी विभाग का छापा

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

डस्टबिन लगाने और समय से दुकान खोलने का निर्देश

महराजगंज। परतावल ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़हरा बरईपार रोड पर स्थित श्यामदेउरवा में आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को अंग्रेजी, बियर व देसी शराब की दुकानों पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान दुकानों में गंदगी और तय समय से पहले शराब बेचने की शिकायतें सही पाई गईं, जिस पर आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार ने सख्त नाराजगी जताई और दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई।


निरीक्षण के दौरान आबकारी निरीक्षक ने दुकानों के पास कूड़े का अंबार देखा, जिस पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि प्रत्येक दुकान के बाहर डस्टबिन रखा जाए और सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए। निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति कचरा इधर-उधर न फेंके, बल्कि डस्टबिन में ही डाले। साथ ही उन्होंने दुकानों को निर्धारित समय पर ही खोलने और बंद करने के निर्देश भी दिए।
ग्रामीणों की शिकायत थी कि शराब की दुकानों पर तैनात मुंशी अधिक मूल्य लेकर शराब बेचते हैं और जंगलों के रास्ते सुबह 5 बजे से ही चोरी-छिपे शराब बेची जाती है। इस पर आबकारी निरीक्षक ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


गांव के जेठू चौधरी, रमेश, बृजेश, भगवान और सुनील ने बताया कि कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। बगल के किसान राजेश कुमार बिनोद ने बताया कि खेत में शराब की बोतलें फेंकी जाती हैं, जिससे फसलों को नुकसान हो रहा है। दुकानदारों से मना करने पर भी वे नहीं मानते और मनमानी करते हैं।


इस संबंध में आबकारी निरीक्षक गिरीश कुमार ने बताया कि शिकायतों के आधार पर गंदगी फैलाने और समय से पूर्व शराब बेचने व अधिक दाम लेकर बेचने को लेकर दुकानों को नोटिस जारी किया गया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आगे विधिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *