हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज – नगर पंचायत परतावल बाजार स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज में बुधवार को नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रदीप कुमार शर्मा ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को नशे से दूर रहने एवं समाज को नशामुक्त बनाने की शपथ दिलाई।
डीआईओएस शर्मा ने कहा, “नशा केवल व्यक्ति का स्वास्थ्य नहीं छीनता, बल्कि परिवार की खुशियां और समाज की शांति भी नष्ट कर देता है।” उन्होंने युवाओं से नशे के खिलाफ अग्रणी भूमिका निभाने और आसपास के लोगों को जागरूक करने की अपील की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. दीनबंधु शुक्ल ने कहा कि नशाखोरी आज की सबसे गंभीर सामाजिक समस्या है। यदि हम स्वस्थ और सुंदर समाज चाहते हैं, तो नशामुक्त वातावरण बनाना जरूरी है। उन्होंने छात्रों से इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में शिक्षक अजीत श्रीवास्तव, दीपंकर पांडेय, विनोद कुमार सिंह, सौरभ पाठक समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। सभी ने नशामुक्त समाज के अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
इस दौरान विद्यालय प्रांगण “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” के नारों से गूंजता रहा और छात्रों में समाज को स्वच्छ व नशामुक्त बनाने का उत्साह स्पष्ट दिखाई दिया।
