हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
नौतनवा/महाराजगंज। नगर पालिका परिषद नौतनवा द्वारा मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की गई। अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा रिंकला पुत्री हरेश्याम (निवासी नौतनवा) को एक दिन का अधिशासी अधिकारी बनाया।
एक दिन की अधिशासी अधिकारी ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनता दर्शन कर आम जनमानस की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने—
रुस्तम की राशन कार्ड न होने की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही शुरू कराई।
सुमित वर्मा की बहन के हाईस्कूल प्रमाण पत्र में पिता का नाम संशोधित कराने हेतु प्रार्थना पत्र लिया।
अब्यान जायसवाल का जन्म प्रमाणपत्र, धीरेन्द्र मधुबन नगर का मृत्यु प्रमाणपत्र व विद्या यादव का एसेसमेंट नकल जारी किया।
साथ ही, एक कर्मचारी को आवास योजना में लापरवाही बरतने पर दो दिन में जवाब देने हेतु स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया।
रिंकला ने पालिका के कार्यों और अधिशासी अधिकारी के विभिन्न दायित्वों को बारीकी से समझा। नगर पालिका अध्यक्ष ने दूरभाष से ही उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, अशोक कुमार, विशाल जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव, दीपू प्रजापति, सत्यप्रकाश, विंध्याचल सिंह, अफरोज अहमद, श्रवण कुमार सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।




 
	 
						 
						